ParvinderMishra
Part of Article - ParvinderMishra
Name- Parvinder Mishra
Designation- President (Purvi Delhi Aapda Prahari & RWA ‘A’ Block Mandawali)
Badge number-
71182847
Program associated- Social Welfare
परविंदर
मिश्रा भारतीय राजनीतिज्ञ हैं. सक्रिय राजनीति
में तत्पर परविंदर मिश्रा इसके साथ ही देश के भविष्य का निर्माण करने में लगे हुए
हैं यानी राजनीति
के साथ-साथ वह पेशे से शिक्षक भी हैं. उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर
जिले में जन्में परविंदर मिश्रा बचपन में ही दिल्ली आ गए
थे.
उनकी प्राथमिक शिक्षा की शुरुआत 1983 में मंडावली मेन रोड के प्राथमिक विद्यालय से शुरू हुई, दसवीं और बारहवीं की शिक्षा शकरपुर नंबर 2 के विद्यालय से उत्तीर्ण की. आगे चलकर उन्होंने स्नातकोत्तर
इकोनॉमिक से पूरी की और फिर एमबीए किया. आईसीडब्ल्यूए (आई) में परीक्षा दी परंतु
वित्तीय आभाव के कारण वह आगे शिक्षा जारी नहीं रख सके.
इसके बाद वह सामाजिक
सरोकार में अपनी भूमिका के लिए हमेशा तैयार रहते थे. जैसे भी हो सके वह लोगों
की मदद करते थे. मगर इन सभी के लिए भी रोजगार की आवश्यकता होती है और उन्होंने 2001 से मंडावली में विद्यालय अस्तर पर शिक्षक के तौर पर नौकरी...